9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लावदोहा के चंद्रडांगा गांव में प्रतिमा विसर्जन पर तृणमूल के दो गुट भिड़े

लावदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रडांगा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर झड़प हो गयी. आरोप है कि इस झड़प में तृणमूल के दो गुट शामिल रहे. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

पांडवेश्वर.

लावदोहा फरीदपुर थाना क्षेत्र के चंद्रडांगा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर झड़प हो गयी. आरोप है कि इस झड़प में तृणमूल के दो गुट शामिल रहे. तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. गौरतलब है कि लावदोहा फरीदपुर ब्लॉक के गोगला ग्राम पंचायत के चंद्रडांगा गांव में सोमवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर अत्यधिक तनाव फैल गया. मौके पर तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हो गयी. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, चंद्रडांगा गांव के मिताली संघ की सोलह आना पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ गांव के कुछ लोगों की मारपीट हुई. सोमवार शाम को मूर्ति विसर्जन करने की तैयारी के दौरान यह वाकया हुआ. सोलह आना पूजा समिति की ओर से राहुल पाल, आनंद पाल का कहना है कि विसर्जन की तैयारी के दौरान गांव के एक समूह ने उन पर हमला कर दिया. पूजा समिति के लोगों की जमकर पिटाई की गयी. दोनों पक्षों के बीच लड़ाई और मारपीट में आठ से दस लोग घायल हो गये. उन्होंने कहा कि उदय कुमार घोष नाम का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल उसका इलाज दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों का दावा है कि पूजा समिति के लोग और हमलावर सभी सत्ताधारी पार्टी के करीबी हैं. यहां पार्टी के दो गुट आमने-सामने हैं. घटना में मुख्य आरोपी के तौर पर गोगला पंचायत की एक महिला सदस्य का नाम सामने आ रहा है. झड़प की सूचना पाकर दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद मंगलवार को भी इलाके में तनाव है. स्थिति पर नजर रखने के लिए इलाके में पुलिस पिकेट लगायी गयी है. सूत्रों के मुताबिक दोनों पक्षों की ओर से शिकायत दर्ज करायी गयी हैं.

तृणमूल जिला अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा कि ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष को इस मामले को देखने के लिए कहा गया है. पार्टी के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के अध्यक्ष शतदीप घटक ने कहा कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें