14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टरों की हड़ताल से भी बेहाल रहे रोगी

आइएमए की रानीगंज शाखा की ओर से विभिन्न अस्पतालों व नर्सिंग होम में ओपीडी सेवाएं बंद रखी गयीं.

रानीगंज. कोलकाता में आरजी कर अस्पताल की घटना के खिलाफ आइएमइ के आह्वान पर शनिवार को डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल का रानीगंज में भी असर दिखा. ओपीडी व डायग्नोस्टिक सेंटर में भी काम बंद रखा गया. आइएमए की रानीगंज शाखा की ओर से विभिन्न अस्पतालों व नर्सिंग होम में ओपीडी सेवाएं बंद रखी गयीं. एनएसबी रोड स्थित मारवाड़ी अस्पताल के सामने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के रानीगंज शाखा के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, और इस हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई. इस मौके पर यहां रानीगंज मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ चैताली बसु, सचिव पियालि दास गुप्ता, कोषाध्यक्ष डॉ सुमित अग्रवाल, डॉ दिव्येंदु दास ,डाक्टर श्यामली बनर्जी, डाक्टर पार्थ कुंडू ,डॉ बिजन मुखर्जी, डाक्टर बुलबुल सामंत, डॉ उदय खां, डॉ अमिताभ सेन, डॉ समीरन दासगुप्ता, डाक्टर अमीषा घोष, डॉ अनिर्बन घोष, डॉ पीआर घोष ,डॉ रमन मारवाह, डाक्टर गौतम राय,डॉ बी गांगुली के अलावा संगठन से जुड़े तमाम चिकित्सक उपस्थित थे .इस मौके पर डॉक्टर चैताली बसु ने कहा कि कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जिस तरह से एक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिला डॉक्टर का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई है. उसकी जितनी निंदा की जाए कम है. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में इस हत्याकांड की निंदा हो रही है ,और पूरा देश पीड़िता के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहा है. उन्होंने कहा कि अगर यह किसी दूसरे पेशे कि किसी महिला के साथ होता तो वह लोग भी पूरी तरह से हड़ताल करते ,लेकिन क्योंकि यह एक डॉक्टर के साथ हुआ है. इसलिए डॉक्टरों ने मरीज को तकलीफ ना हो यह ध्यान में रखते हुए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की है. उन्होंने कहा कि आज के आंदोलन में ओपीडी डायग्नोस्टिक सेंटर सब बंद है .इमरजेंसी सेवाएं चालू है, क्योंकि डॉक्टर कभी भी मरीज का नुकसान नहीं होने दे सकता. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में जो लोग शामिल हैं. उनमें से कुछ लोगों को तमाम तरह की धमकियां मिल रही है, डॉक्टर चैताली बसु ने कहा कि एक न एक दिन सबको मरना है इसलिए मरने से पहले न्याय के लिए संघर्ष करके एक मिसाल कायम करने की आवश्यकता है. इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रानीगंज शाखा के सदस्यों ने प्रदर्शन सभा के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए कहा कि जिस तरह से एक मेडिकल की छात्रा का बलात्कार कर उसकी हत्या की गई और उसके बाद 14 अगस्त की रात जब डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जिस तरह से आर जी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में गुंडो ने हमला किया. बहुत से प्रदर्शन कारियों को चोट आई इन दोनों घटनाओं के खिलाफ आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दिल्ली के अधिकारियों द्वारा पूरे देश में ओपीडी बंद रखने का आवाहन किया गया है. उन्होंने कहा कि यह एक संदेश है उन लोगों को जो यह सोचते हैं कि डॉक्टरों पर हमला करके वह लोग छूट जाएंगे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मांग करता है कि ऐसे लोगों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें देश के कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें