रानीगंज.
मंगलपुर रानीगंज स्क्वायर स्थित शुभदर्शनी अस्पताल एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गया है. रविवार को भर्ती करायी गयी जामुड़िया की मरीज सनोआरा खातून(20) की सोमवार सुबह मौत हो जाने के बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने चिकित्सा में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा किया. इससे वहां व्यापक तनाव पैदा हो गया. सनोआरा खातून (20), निवासी खाजा नगर, बेलाली, जामुड़िया की रहने वाली थी. उल्टी-दस्त और शरीर में ऐंठन के लक्षण से रविवार शाम करीब 6:17 बजे, डॉ. अभिजीत घोष की देखरेख में भर्ती की गयी थीं. परिजनों का आरोप है कि मरीज के भर्ती होने के समय से लेकर सोमवार सुबह लगभग 11 बजे मृत्यु होने तक डॉक्टर अभिजीत घोष का कोई अता-पता नहीं था. परिजनों ने इसे ही डॉक्टर की सबसे बड़ी लापरवाही बताया है.परिजनों का प्रदर्शन और मांग
सोमवार सुबह, गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और वे इस संबंध में प्रशासन से शिकायत दर्ज कराएंगे. इस संबंध में अस्पताल के निदेशक शांति स्वरूप पारी ने अपना पक्ष रखा.उन्होंने आरोपों का खंडन करते हुए कहा की “मरीज के शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी थी और उसे पहले भी कई अस्पतालों में ले जाया गया था. ” “हमने उसे भर्ती लिया और इलाज भी तुरंत शुरू कर दिया. अचानक उसकी अवस्था नाजुक हो गई, और लाख कोशिशों के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका. उसकी मौत का हमें दुख है. उसके इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती गयी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच सामने आ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

