16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीबी निवारण केंद्र में चिकित्सा सेवाएं ठप, डॉक्टरों के अभाव से रोगी परेशान

जिले के देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सदर कैंपस स्थित टीबी निवारण केंद्र में बीते कई दिनों से उपचार ठप पड़ा है.

पुरुलिया.

जिले के देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सदर कैंपस स्थित टीबी निवारण केंद्र में बीते कई दिनों से उपचार ठप पड़ा है. मुख्य दरवाजे पर हाथ से लिखा पोस्टर ‘आज डॉक्टर नहीं’ सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को स्पष्ट दिखा रहा है. यह स्थिति किसी निजी दवा दुकान या नर्सिंग होम की नहीं, बल्कि सरकारी स्वास्थ्य केंद्र की है.

डॉक्टर रिटायर व अवकाश पर 27 नवंबर से बंद है इलाज

सूत्रों की मानें, तो केंद्र में दो स्वीकृत डॉक्टर पद हैं. इनमें से एक चिकित्सक तीन माह पहले सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि एकमात्र पदस्थ डॉक्टर इन दिनों छुट्टी पर हैं. इसी वजह से 27 नवंबर से यहां उपचार सेवाएं बंद हैं. बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर तक किसी डॉक्टर के उपलब्ध होने की संभावना भी नहीं है, जिसके कारण मरीजों को लौटना पड़ रहा है.

मरीजों की शिकायत – पकड़ा देते हैं दवा, पर इलाज नहीं

मरीज वंदना जाना और अन्य रोगियों का कहना है कि “डॉक्टर नहीं” का बोर्ड टांग कर स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदारी से किनारा कर लिया है. कुछ मरीजों ने कहा कि कई बार उन्हें सिर्फ दवा दे दी जाती है, लेकिन जांच और आगे का इलाज संभव नहीं हो पाता. टीबी जैसे गंभीर रोग से जूझ रहे मरीजों के लिए यह स्थिति बेहद चिंताजनक है.

सीएमओएच ने माना – चिकित्सकों की भारी कमी

पुरुलिया के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओएच) अशोक विश्वास ने स्वीकार किया कि जिले में चिकित्सकों की भारी कमी है, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि अनुबंध पर डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है और नियुक्ति होते ही टीबी केंद्र में चिकित्सकीय सेवाएं बहाल कर दी जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel