11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंचल अध्यक्ष पद को लेकर तृणमूल कांग्रेस में कलह, पैसे के बदले पद बेचने का आरोप

पूर्व बांकुड़ा जिले में अंचल अध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के भीतर विरोध खुलकर सामने आ गया है.

बांकुड़ा.

पूर्व बांकुड़ा जिले में अंचल अध्यक्ष के नाम की घोषणा के साथ ही तृणमूल कांग्रेस के भीतर विरोध खुलकर सामने आ गया है. पार्टी के एक गुट ने आरोप लगाया कि अंचल अध्यक्ष पद पैसे के आधार पर बेचा गया है. वहीं भाजपा ने इसे कटमनी और भ्रष्टाचार से जुड़े पैसे के बंटवारे का झगड़ा करार दिया है.

सालतोड़ा में फेरबदल से रोष

हाल ही में तृणमूल के बांकुड़ा सांगठनिक जिले के अलग-अलग इलाकों में अंचल अध्यक्ष पद में बड़ा फेरबदल किया गया है. इसी क्रम में सालतोड़ा ब्लॉक के लक्ष्मणपुर इलाके में दिलीप मंडल को अंचल अध्यक्ष पद से हटाकर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान सभाकर मंडल को नियुक्त किया गया. इस फैसले से इलाके के तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक वर्ग नाराज हो गया.

कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

नाराज तृणमूल कार्यकर्ताओं ने लक्ष्मणपुर और बेलापाड़ा गांव में विरोध प्रदर्शन किया. उनका आरोप है कि पंचायत प्रधान रहते हुए सभाकर मंडल ने तत्कालीन क्षेत्रीय नेतृत्व के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया था और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने हटाए गए अंचल अध्यक्ष दिलीप मंडल को बहाल करने की मांग की और चेतावनी दी कि जरूरत पड़ने पर वे पार्टी के राज्य नेतृत्व से संपर्क करेंगे.

आरोपों का किया खंडन

भाजपा ने दावा किया कि तृणमूल के भीतर यह विवाद भ्रष्टाचार से मिले पैसे के बंटवारे को लेकर है. दूसरी ओर, नवनियुक्त अंचल अध्यक्ष सभाकर मंडल ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि विरोध करनेवाला गुट अपने हितों को नुकसान पहुंचने के कारण विरोध कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel