10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इसीएल में एमएसएमई विक्रेताओं के लिए विशेष वेंडर मीट का आयोजन

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मैटेरियल्स मैनेजमेंट विभाग की ओर से बुधवार को सोनपुर बाजारी एरिया के वीएन. कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में एमएसएमई विक्रेताओं के लिए विशेष वेंडर मीट का आयोजन किया गया.

अंडाल.

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मैटेरियल्स मैनेजमेंट विभाग की ओर से बुधवार को सोनपुर बाजारी एरिया के वीएन. कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स क्लब में एमएसएमई विक्रेताओं के लिए विशेष वेंडर मीट का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में एससी/एसटी वर्ग और महिला उद्यमियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया.

उद्घाटन संबोधन और तकनीकी प्रस्तुतियां

कार्यक्रम की शुरुआत सोनपुर बाजारी क्षेत्र के महाप्रबंधक आनंद मोहन के उद्घाटन संबोधन से हुई. इसके बाद इसीएल मुख्यालय के राहुल कुमार ने वेंडर मीट के उद्देश्य और प्रक्रियाओं पर प्रस्तुति दी. कोलकाता से आए एनएसएसएचओ प्रभारी विजय रुद्र पाल, जेम ट्रेनर अभिषेक नायक तथा दुर्गापुर एमएसएमई के डीएफओ राजर्षि माझी ने एमएसई से जुड़ी नीतियों, सरकारी योजनाओं और जेम पोर्टल पर उपलब्ध व्यापारिक अवसरों की विस्तृत जानकारी दी.

विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अवसर पर एमएसएमई राज्य कमेटी के संदीप बालोटिया और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील गनेड़ीवाला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. वक्ताओं ने एमएसएमई विक्रेताओं को इसीएल जैसी महरत्न पीएसयू के साथ कारोबार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

उद्देश्य और समापन

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमएसएमई विक्रेताओं को इसीएल के साथ व्यापारिक संभावनाओं से अवगत कराना रहा. अंत में इसीएल मुख्यालय के जीएम एमएम राजेश कुमार पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम का संचालन गोविंद मसराम और राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel