पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा के शिवपुर मोचीपाड़ा सड़क के श्यामारूपा मोड़ से मंदिर तक 4.770 किलोमीटर तथा श्यामारूप मंदिर से देउल पार्क तक 4.350 किलोमीटर तक रास्ते का पक्कीकरण किया जायेगा. इस कार्य का शनिवार को एक कार्यक्रम में राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने शिलान्यास किया. इसके साथ ही कार्य शुरू हो गया. कार्यक्रम में कांकसा पंचायत समिति के सभापति भवानी प्रसाद भट्टाचार्य, ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष नबकुमार सामंत, दुर्गापुर एसडीओ सौरभ चटर्जी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे. उक्त अवसर पर मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बीते एक दशक से कच्ची व महत्वपूर्ण सड़कों का पक्कीकरण किया जा रहा है. यहां के लोगों की वर्षों की मांग अब जल्द ही पूरी हो जायेगी. इस सड़क के बन जाने से प्राचीन श्यामारूपा मंदिर आनेवाले भक्तों को अब और परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. मंदिर से लेकर देउल पार्क तक पक्की सड़क बन जाने से आम लोगों व पर्यटकों को काफी सुविधा हो जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है