बांकुड़ा.
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) – 2026 के तहत चुनावी आंकड़े जारी कर दिए गए हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 16 दिसंबर 2025 को जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 30,33,830 मतदाता पंजीकृत थे, जिनमें से 29,01,009 मतदाताओं ने अपने गणना-प्रपत्र जमा किए हैं. इस प्रक्रिया के दौरान 1,32,821 मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से अंतिम सूची में शामिल नहीं हो सके हैं. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार 27 अक्तूबर 2025 तक तैयार पूर्व-मसौदा मतदाता-सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 30,33,830 दर्ज थी. विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद जिले की सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या में कमी दर्ज की गई है. सबसे अधिक गिरावट बांकुड़ा विधानसभा क्षेत्र में देखी गई है, जहां पहले 2,81,346 मतदाता थे, जो घटकर 2,58,991 रह गए हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 22,355 मतदाताओं की कमी आई है. इसी तरह जिले के अन्य 11 विधानसभा क्षेत्रों में भी मतदाता संख्या में गिरावट दर्ज की गयी है.जिला निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक इस चरण की सफल समाप्ति 12 ईआरओ, 120 एईआरओ, पर्यवेक्षकों की टीम और 3,289 मतदान केंद्रों पर तैनात बीएलओ के समन्वित प्रयासों का परिणाम है. इसके साथ ही जिले में सक्रिय सभी आठ प्रमुख राजनीतिक दलों के क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, जिनमें उनके जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हैं, ने भी प्रक्रिया में भागीदारी निभाई. इन दलों की ओर से कुल 8,500 बूथ स्तरीय एजेंट नियुक्त किए गए थे. 01 जनवरी 2026 को पात्रता तिथि मानते हुए मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 16 दिसंबर 2025 को निर्धारित समय पर किया गया. दावे और आपत्तियों की अवधि 16 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक रखी गई है. इसके बाद सूचना चरण, सुनवाई और सत्यापन की प्रक्रिया 16 दिसंबर 2025 से 7 फरवरी 2026 तक चलेगी. जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 14 फरवरी 2026 को किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

