नितुरिया.
एक सितंबर से 30 सितंबर – 2025 तक इसीएल में मनाये जा रहे राजभाषा हिंदी माह के तहत विभिन्न रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को इसीएल मुख्यालय स्थित डिशेरगढ़ क्लब, झालबगान में निबंध-लेखन, पत्र-लेखन, सुवाक्य लेखन और शब्दानुवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. मौके पर इसीएल कर्मियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिताओं के प्रमुख विषयों में ‘बिगड़ते पर्यावरण के लिए हम कितने जिम्मेदार?’, ‘इसीएल: सेवा भाव एवं कार्य-निष्पादन की संस्कृति’, ‘संस्कार युक्त शिक्षा’, ‘कचरा प्रबंधन’, ‘कोयला और पर्यावरण’, ‘डिजिटल भारत’ और ‘डिजिटल कोल इंडिया’ जैसे समसामयिक मुद्दे शामिल थे. निबंध और पत्र-लेखन प्रतियोगिताओं को दो वर्गों में विभाजित किया गया था. हिंदी भाषी वर्ग और बांग्ला व अन्य भाषा-भाषी वर्ग. वहीं, सुवाक्य लेखन और शब्दानुवाद प्रतियोगिताओं में सभी भाषा-भाषी कर्मियों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. प्रबंधन ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच प्रतिभागियों को 26 सितंबर 2025 को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

