दुर्गापुर.
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) दुर्गापुर के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की चिप्स टू स्टार्टअप्स योजना के तहत संस्थान ने ””फॉरेस्ट इवेंट मॉनिटरिंग”” के लिए ऐसीनक्रोनस फीफो नामक वास्तविक चिप का सफल ””टेप-आउट”” किया है. उक्त परियोजना को डॉ हेमंत कुमार मंडल, डॉ अनिरुद्ध चंद्र, सुभादीप नाग और सुमन कल्याण पोरेल के संयुक्त प्रयासों से पूरा किया गया है. यह चिप जिसका डिजाइन नंबर सीटूएस0029 है, भारत में ही बनाया गया है. सेमीकॉन इंडिया 2025 में सम्मानहाल ही में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का पहला ””मेड-इन-इंडिया”” चिप भेंट किया. इस ऐतिहासिक क्षण में एनआईटी दुर्गापुर द्वारा डिजाइन किए गए चिप को भी गर्व के साथ प्रदर्शित किया गया.इस अवसर पर एनआईटी दुर्गापुर के निदेशक प्रो अरविंद चौबे ने पूरी टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह पूरे संस्थान के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है. यह दर्शाता है कि हमारे संस्थान में तकनीकी नवाचार और अनुसंधान को बढ़ावा दिया जा रहा है. टीम से भविष्य में भी इसी तरह का उत्कृष्ट काम जारी रखने का आग्रह करता हूं. यह उपलब्धि न केवल एनआईटी दुर्गापुर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा योगदान है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

