7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रानीगंज पुलिस ने दीपावली पर ढाई हजार महिलाओं को बांटे फूड पैकेट और साड़ियां

दीपावली और कालीपूजा के सुअवसर पर रानीगंज थाना ने सामाजिक सद्भाव व पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है.

रानीगंज.

दीपावली और कालीपूजा के सुअवसर पर रानीगंज थाना ने सामाजिक सद्भाव व पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को दोपहर रानीगंज थाना परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में 2,500 आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को नयी साड़ी व फूड पैकेट दिये गये.

विधायक व कई गणमान्य रहे मौजूद

रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. उनके साथ समाजसेवी संजय बाजोरिया, डॉ. एस माजी, तापस तिवारी, राजा बनर्जी, रूप कुमार साव और रानीगंज थाना नागरिक कमेटी के सदस्य भी उपस्थित रहे.

पुलिस-जनता संबंध मजबूत करने का प्रयास

विधायक तापस बनर्जी ने पुलिस प्रशासन के इस प्रयास की जमकर तारीफ की.उन्होंने कहा कि “जनता और पुलिस के बीच संबंध को मजबूत करने के लिए रानीगंज थाने की तरफ से जो प्रयास किया जा रहा है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. ” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पुलिस अब केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. थाना प्रभारी विकास दत्त ने कहा कि उनका उद्देश्य हर समय जनता के साथ एक अच्छा संबंध बनाना है, और इसी को ध्यान में रखते हुए इस तरह के सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

निमचा चौकी ने आयोजित की अल्पना प्रतियोगिता

काली पूजा के तहत 19 अक्तूबर से ही रानीगंज थाना विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है. रानीगंज थाना अंतर्गत निमचा चौकी की पुलिस द्वारा भी काली पूजा के अवसर पर अल्पना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 60 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और पुलिस प्रशासन ने सभी को सम्मानित किया. नये वस्त्र पाकर महिलाओं ने भी पुलिस प्रशासन का आभार जताया. आयोजकों ने बताया कि थाने में कालीपूजा देखने के लिए इस वर्ष भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में थाना परिसर में नृत्य प्रतियोगिता के साथ-साथ नामचीन कलाकारों को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित कराये जायेंगे. इसके अलावा, पुलिस प्रशासन अपनी सेवामूल पहल को जारी रखते हुए गुरुवार को हजारों लोगों को कंबल बांटेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel