पांडवेश्वर.
बहुला अंचल के परासकोल कोलियरी छठघाट पर सूर्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अंतिम दिन शनिवार को हवन-पूजन और पूर्णाहुति के साथ समारोह संपन्न हुआ. इस अवसर पर पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने फीता काट कर नवनिर्मित सूर्य मंदिर का उद्घाटन किया.छठव्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था
विधायक ने कहा कि परासकोल में सूर्य मंदिर बनाने की उनकी इच्छा लंबे समय से थी, जिसे उप-प्रधान बीर बहादुर सिंह के प्रयास से पूरा किया गया. अब छठ व्रत करने वाली महिलाएं सूर्य देव की उपासना यहीं कर सकेंगी. विधायक ने बताया कि इस बार पांडवेश्वर, दुर्गापुर और कांकसा क्षेत्रों की 25 हजार छठव्रतियों को पूजा सामग्री वितरित की जाएगी.
आचार्यों ने कराया हवन, श्रमिकों को मिला सम्मान
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का संचालन देवघर से आए आचार्य पंडित अनंत कुमार शास्त्री, उप-आचार्य पंडित पंकज शास्त्री और अन्य विद्वानों ने किया. यजमान के रूप में बीर बहादुर सिंह, उनकी धर्मपत्नी इंदुलेखा सिंह सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे. यज्ञ समिति के मनोज गुप्ता, कैलाश राजभर, बीरेन्द्र यादव समेत अन्य सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाया. विधायक ने मंदिर निर्माण में योगदान करनेवाले राजमिस्त्री व सहायक मजदूरों को सम्मानित किया.
परासकोल घाट पर हाइमास्ट लाइट
पांडवेश्वर क्षेत्र के परासकोल कोलियरी छठघाट पर विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने हाइमास्ट लाइट टावर का लोकार्पण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि परासकोल छठघाट पर श्रद्धालुओं के लिए सभी जरूरी सुविधाएं व व्यवस्थाएं की गयी हैं. बहुला ग्राम पंचायत की ओर से घाट बनाया गया. फिर सूर्य मंदिर का भव्य निर्माण हुआ और अब हाइमास्ट लाइट भी लगा दी गयी है. यह सब मुख्यमंत्री की प्रेरणा से संभव हुआ है. बाद में विधायक ने छठघाट का दौरा किया और व्यवस्थाओं को देख कर संतोष जताया. उन्होंने उप-प्रधान बीरबहादुर सिंह की सराहना की, जिनके प्रयास से घाट की सूरत निखर गयी है. मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष किरीटी मुखोपाध्याय, प्रधान सुहागिन टुडू, उप-प्रधान बीरबहादुर सिंह, इंदुलेखा सिंह, उत्तम मिद्दा, मोहम्मद मेराज हुसैन, कृष्णा भुईंया, राजकुमार पाल, धर्मेंद्र पासवान व दिनेश पासवान उपस्थित थे. जिला परिषद की कर्माध्यक्ष अनुभा चक्रवर्ती भी घाट पर पहुंचीं और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

