10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्गापुर में ऐतिहासिक कल्पतरु मेला को लेकर पुरानी व नयी कमेटी में ठनी

नव वर्ष के दिन शुरू होने वाले दुर्गापुर के ऐतिहासिक कल्पतरु मेले के आयोजन को लेकर पुरानी और नई कमेटी के बीच विवाद शुरू हो गया है.

दुर्गापुर.

नव वर्ष के दिन शुरू होने वाले दुर्गापुर के ऐतिहासिक कल्पतरु मेले के आयोजन को लेकर पुरानी और नई कमेटी के बीच विवाद शुरू हो गया है. इस टकराव के चलते मेला परिसर में स्टॉल लगाने आए व्यापारियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि दुकानों की बुकिंग का दायित्व किसके पास रहेगा, जिसका अब तक समाधान नहीं हो सका है. इस पूरे मामले पर दुर्गापुर नगर निगम की प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि मेले को लेकर कुछ समस्याएं सामने आई हैं, लेकिन जल्द ही उनका समाधान कर लिया जाएगा.

57 साल पुराना मेला, बदला आयोजन का स्वरूप

दुर्गापुर कल्पतरु मेला की शुरुआत करीब 57 वर्ष पहले हुई थी. प्रारंभ में इस मेले का आयोजन दुर्गापुर प्रोजेक्ट लिमिटेड के कर्मचारियों द्वारा किया जाता था. कुछ वर्ष पहले से मेला दुर्गापुर नगर निगम की ओर से आयोजित किया जा रहा है, जिसकी जिम्मेदारी तृणमूल ट्रेड यूनियन को दी गई है. आयोजन को लेकर समय-समय पर कमेटी में बदलाव होता रहा है, जिसके कारण पुराने और नए कमेटी के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

स्थानीय लोगों का विरोध, आवेदन के बावजूद समाधान नहीं

इस बार नई कमेटी को दायित्व मिलने के बाद पुराने कमेटी के सदस्यों ने स्थानीय लोगों को साथ लेकर विरोध शुरू कर दिया है. इससे दोनों कमेटियों के बीच टकराव बढ़ गया और नगर निगम प्रशासन भी असमंजस में पड़ गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नई कमेटी की सूची में पुराने कमेटी के सदस्यों को शामिल किया जाना चाहिए, अन्यथा विरोध जारी रहेगा. उनका दावा है कि इस मांग को लेकर एक महीने पहले नगर निगम प्रशासन और राज्य मंत्री प्रदीप मजूमदार को आवेदन दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद नई कमेटी की सूची जारी कर दी गई.

मंत्री का बयान, भाजपा का तंज

राज्य के पंचायत मंत्री प्रदीप मजूमदार ने कहा कि मेले को लेकर थोड़ी समस्या होने की जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि यदि कोई दिक्कत है तो टेंडर के जरिए मामले को सुलझाया जाना चाहिए और जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे. इधर, 57 साल पुराने इस पारंपरिक मेले की मौजूदा स्थिति पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है. बर्दवान संगठनात्मक जिला उपाध्यक्ष चंद्रशेखर बनर्जी ने कहा कि जिस दिन से दुर्गापुर नगर निगम ने मेले का दायित्व संभाला है, उसी दिन से गुटबाजी शुरू हो गई है. एक गुट बुकिंग का दावा करता है, तो दूसरा गुट भी वही कहता है. हालात ऐसे हो गए हैं कि पुलिस में शिकायत तक करनी पड़ रही है, जो तृणमूल की अंदरूनी स्थिति को उजागर करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel