मंत्री पर अवैध रिसॉर्ट और आय में 1,985% वृद्धि का आरोप

उन्होंने मंत्री के खिलाफ इडी जांच की मांग करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया.
भाजपा ने जारी की चार्जशीटबांकुड़ा. प्रदेश भाजपा ने रानीबांध की विधायक और राज्य सरकार की खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री ज्योत्सना मंडी पर वन भूमि दखल कर रिसॉर्ट निर्माण और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाये हैं. रविवार को रानीबांध में आयोजित प्रेस बैठक में प्रदेश भाजपा नेता और राज्य प्रवक्ता शंकुदेब पांडा ने आरोप पत्र प्रकाशित करते हुए कहा कि 2026 में भाजपा की सरकार बनने पर अवैध निर्माण को कानूनी प्रक्रिया के तहत तोड़ा जायेगा.
अवैध निर्माण और इडी जांच की मांग
शंकुदेब पांडा ने आरोप लगाया कि रानीबांध में बनाया गया रिसॉर्ट वन जमीन दखल कर अवैध रूप से निर्मित है और इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने मंत्री के खिलाफ इडी जांच की मांग करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त होने का दावा किया.
आय, योजनाएं और प्रशासनिक विफलता के आरोप ः आरोप पत्र में कहा गया कि विधायक ज्योत्सना मंडी की संपत्ति पांच वर्षों में 1,985% बढ़ी है, जो पद के दुरुपयोग का प्रमाण है. रानीबांध के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण सफाईकर्मी और फार्मासिस्ट के इलाज करने, फर्जी जॉब कार्ड दिखाकर 100 दिन का काम लेने के मामले में ऑडिट के दौरान पकड़े जाने और तृणमूल के भ्रष्टाचार के कारण 18,000 करोड़ रुपये फंसे होने के आरोप लगाये.रेल परियोजना और विकास कार्यों पर सवाल
भाजपा ने रानीबांध-बांकुड़ा-छतना-पुरुलिया रेल परियोजना को दो दशक पहले मंजूरी मिलने के बावजूद काम शुरू न होने पर सवाल उठाये. आरोप लगाया गया कि तृणमूल भूमि मुद्दे का बहाना बनाकर अपनी अक्षमता छिपा रही है. मुकुटमणिपुर विकास बोर्ड पर भी वास्तविक विकास कार्य न होने और पर्यटन विकास के लिए आवंटित धन हड़पने का आरोप लगाया गया.प्रदर्शन और इस्तीफे की मांग
भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के धन की कथित चोरी के विरोध में प्रदर्शन और घेराव का उल्लेख किया. शंकुदेब पांडा ने कहा कि जंगलमहल इलाके के लोगों को समुचित परिसेवा नहीं मिल रही है और चार्जशीट प्रकाशित कर मंत्री से इस्तीफे की मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




