ePaper

‘द्वारे स्कूल’ पहल से अभिभावकों से सीधे संवाद, सुरक्षा और शिक्षा पर जोर

26 Jan, 2026 1:00 am
विज्ञापन
‘द्वारे स्कूल’ पहल से अभिभावकों से सीधे संवाद, सुरक्षा और शिक्षा पर जोर

इस पहल के तहत रविवार को वारिया रेलवे स्टेशन के समीप एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक, विद्यार्थी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

विज्ञापन

वारिया–माया बाजार इलाके के विद्यार्थियों की समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझने की कोशिशदुर्गापुर. शिक्षा को बढ़ावा देने और छात्रों को जागरूक करने के उद्देश्य से नेपाली पारा हिंदी हाइस्कूल (उमा) के प्रधानाध्यापक डॉ कालीमुल हक ने “द्वारे स्कूल” नामक अभिनव पहल की शुरुआत की है. इस पहल के तहत रविवार को वारिया रेलवे स्टेशन के समीप एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावक, विद्यार्थी और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए.

छात्रों की सुरक्षा और नियमित उपस्थिति पर चर्चा

बैठक में डॉ कालीमुल हक ने वारिया और माया बाजार क्षेत्र से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा, अनुशासन और नियमित उपस्थिति के मुद्दों पर विस्तार से बात रखी. उन्होंने बताया कि इन इलाकों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नेपाली पारा हिंदी हाइस्कूल में पढ़ने आते हैं. अधिकांश विद्यार्थी रेलवे के माध्यम से दुर्गापुर स्टेशन पहुंचकर रेल लाइन पार करते हैं, जो जोखिमपूर्ण है. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को ओवरब्रिज का अनिवार्य रूप से उपयोग करने के लिए जागरूक करें, ताकि दुर्घटनाओं से बचाव हो सके.

बाल विवाह रोकथाम पर जोर

डॉ हक ने बाल विवाह की रोकथाम को अहम बताते हुए कहा कि इससे बच्चों का भविष्य प्रभावित होता है और सामाजिक प्रगति बाधित होती है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वे बच्चों को शिक्षा से जोड़ें और समय से पहले विवाह के बंधन में न बांधें. साथ ही विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति को शैक्षणिक और नैतिक विकास के लिए जरूरी बताया.

सरकारी योजनाओं की जानकारी

बैठक में राज्य सरकार की छात्रवृत्ति और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इसमें कन्याश्री प्रकल्प, सबूज साथी, ऐकश्री, निःशुल्क पुस्तकें, विद्यालय पोशाक और मिड-डे मील योजना शामिल रहीं. डॉ हक ने कहा कि इन योजनाओं का उद्देश्य आर्थिक कारणों से किसी भी बच्चे को शिक्षा से वंचित न होने देना है.

कार्यक्रम में डीटीपीएस थाने के आइसी, विद्यालय के शिक्षक गणेश डेरा, शिक्षक मोनी बोरेल, मिथु चोंगरा, दिनेश यादव, मोहम्मद जैनुल, समीर सिंह, इमरान खान, वार्ड के पूर्व पार्षद शशांक शेखर सहित बड़ी संख्या में अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के अंत में लोगों ने “द्वारे स्कूल” पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा, सुरक्षा और सामाजिक जागरूकता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें