ePaper

बड़ी बेटी की उठी डोली, तो छोटी की निकली अर्थी

26 Jan, 2026 12:51 am
विज्ञापन
बड़ी बेटी की उठी डोली, तो छोटी की निकली अर्थी

एक तरफ बड़ी बेटी के नये जीवन की शुरुआत हो रही थी, तो दूसरी तरफ छोटी बेटी की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को उम्र भर का गम दे दिया.

विज्ञापन

शादी की खुशियां मातम में बदलीं

रानीगंज. रानीगंज के बांसड़ा भुइयां पाड़ा इलाके में हृदयविदारक घटना सामने आयी. जिस घर में कल रात तक शहनाइयों की गूंज और शादी के गीत सुनाई दे रहे थे, वहां आज परिजनों की चीख-पुकार से आसमान कांप उठा. एक तरफ बड़ी बेटी के नये जीवन की शुरुआत हो रही थी, तो दूसरी तरफ छोटी बेटी की संदिग्ध मौत ने पूरे परिवार को उम्र भर का गम दे दिया.

शादी के जश्न के बीच पसरा सन्नाटा

मामला बांसड़ा 4 नंबर भुइयां पाड़ा का है. यहां के निवासी बबलू भुइयां की बड़ी बेटी की शादी 24 जनवरी शनिवार को थी. घर में उत्सव का माहौल था, बारात का स्वागत किया जा चुका था और विवाह की रस्में पूरी की जा रही थीं. छोटी बेटी, 16 वर्षीय गीता भुइयां भी रात भर अपनी बड़ी बहन की शादी के जश्न में उत्साह के साथ शामिल थी. रस्में निभाने के बाद गीता परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सोने चली गयी थी.

सुबह जब नहीं खुली आंखें

रविवार सुबह जब विदाई की तैयारियां चल रही थीं, तब परिजनों ने छोटी बहन गीता को जगाने की कोशिश की. काफी प्रयास के बाद भी जब उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो घर में अफरा-तफरी मच गयी. बदहवास परिजन उसे तुरंत रानीगंज के आलूगोड़िया स्तिथ सरकारी अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल गीता की मौत के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है. स्वस्थ दिखने वाली युवती की अचानक नींद में ही मौत हो जाना चर्चा का विषय बना हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत प्राकृतिक थी या इसके पीछे कोई अन्य कारण.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें