ePaper

पांडवेश्वर में गीता वितरण को लेकर भाजपा-तृणमूल आमने-सामने

26 Jan, 2026 12:55 am
विज्ञापन
पांडवेश्वर में गीता वितरण को लेकर भाजपा-तृणमूल आमने-सामने

भाजपा नेता के पहुंचते ही स्थानीय तृणमूल नेता, महिला कर्मी और समर्थक विरोध में उतर आये.

विज्ञापन

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा, भाजपा को रोकने की हो रही कोशिश

पांडवेश्वर. 2026 विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी के गीता वितरण कार्यक्रम के दौरान पुरुष और महिला तृणमूल समर्थकों ने विरोध किया, जिससे इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गयी. मौके पर पुलिस ने हस्तक्षेप कर हालात को नियंत्रित किया.

कार्यक्रम के दौरान बढ़ा तनाव

भाजपा नेता के पहुंचते ही स्थानीय तृणमूल नेता, महिला कर्मी और समर्थक विरोध में उतर आये. दोनों दलों के समर्थक सड़कों पर आमने-सामने आ गये और नारेबाजी शुरू हो गयी. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई, जिसमें तृणमूल का एक कार्यकर्ता तपन बाद्यकर घायल हो गया. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया.

तृणमूल का आरोप

घटना को लेकर तृणमूल नेता संजय चक्रवर्ती ने कहा कि गांव की माता के मंदिर में पूजा के बाद एसआइआर पर चर्चा चल रही थी. आरोप है कि भाजपा नेता बाहर से लोगों को लाकर इलाके का माहौल बिगाड़ने पहुंचे. उन्होंने सवाल उठाया कि साढ़े चार साल तक क्षेत्र में सक्रिय न रहने के बाद चुनाव से पहले ऐसी गतिविधियां क्यों की जा रही हैं. तृणमूल समर्थकों ने घायल कर्मी के लिए न्याय की मांग की.

भाजपा का जवाब

भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पांडवेश्वर के विधायक राजनीतिक तरीके से मुद्दों का समाधान नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने और कार्यक्रम करने का अधिकार है. भाजपा को रोकने की कोशिश लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है. साढ़े चार साल के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता चुनाव में देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
GANESH MAHTO

लेखक के बारे में

By GANESH MAHTO

GANESH MAHTO is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें