बीरभूम.
जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बारमेसिया ग्राम की आदिवासी किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद नृशंस हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को रामपुरहाट के पांच माथा मोड़ पर दिशोम आदिवासी गांवता संगठन की ओर से विक्षोभ प्रदर्शन और प्रतिवाद सभा आयोजित की गयी.फांसी की सजा की मांग पर अड़े
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोबिन सोरेन ने कहा कि जिस निर्दयता के साथ आरोपी शिक्षक मनोज कुमार पाल ने नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस घटना ने पूरे आदिवासी समाज को झकझोर दिया है और जब तक दोषी को कठोरतम सजा नहीं मिलती, आंदोलन जारी रहेगा.बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी
सभा में भारी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और पीड़िता के परिजन शामिल हुए. वक्ताओं ने प्रशासन से शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की मांग की और दोषी को उदाहरणात्मक दंड देने की अपील की.पांच आदिवासी हादसे में जख्मी
जिले के मल्लारपुर में शनिवार को रामपुरहाट आते समय सड़क हादसे में दिशोम आदिवासी गांवता के पांच सदस्य घायल हो गये. संगठन के नेता ने बताया कि आज रामपुरहाट में उनके संगठन की ओर से विक्षोभ-सभा आयोजित की गयी थी. वे लोग पश्चिम बर्दवान जिले से आ रहे थे, तभी मल्लारपुर में उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें उनके संगठन के पांच सदस्य घायल हो गये. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

