7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. शनिवार से सभी 94 इंटर्न व अन्य डॉक्टरी छात्र अपने काम पर लौट आये.

पुरुलिया. देवेन महतो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के इंटर्न डॉक्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. शनिवार से सभी 94 इंटर्न व अन्य डॉक्टरी छात्र अपने काम पर लौट आये. बीते सोमवार से चली हड़ताल शहर के पुराने टाउन कैंपस से सभी चिकित्सा विभागों को हातोआड़ा कैंपस में स्थानांतरित करने की मांग को लेकर शुरू हुई थी.

बैठक में बनी सहमति, डेढ़ माह में होगा स्थानांतरण

शुक्रवार देर शाम आंदोलनकारी प्रतिनिधियों की बैठक पुरुलिया जिला शासक रजत नंदा, जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अशोक विश्वास, मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष सब्यसाची दास और सुपर सुकमाल विषय सहित अन्य अधिकारियों के साथ हुई. बैठक में सहमति बनी कि डेढ़ महीने के भीतर सभी विभागों और सुविधाओं को टाउन कैंपस से हातोआड़ा कैंपस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा.

बिजली-पानी व सड़क सुविधा का भी मिला भरोसा

प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि नए कैंपस के अंदर और बाहर बिजली की व्यवस्था पूरी कर दी गई है, जबकि पानी और सड़क की सुविधा जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी. इन आश्वासनों के बाद आंदोलनकारी डॉक्टरों और छात्रों ने अपना आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की और शनिवार से नियमित रूप से कार्यभार संभाल लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel