पुरुलिया.
सोमवार दोपहर जयपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास सड़क हादसे में बाइक सवार विकास महतो (22) की मौत हो गयी. वह जयपुर थाना क्षेत्र के चपाइटांड़ गांव का निवासी था. स्थानीय व पुलिस सूत्रों की मानें, तो रांची-पुरुलिया राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-18) पर किशोर महतो अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रही मारुति-कार अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल विकास को कार चालक ने एक टेंपो किराये पर लेकर अस्पताल ले जाने की कोशिश की, पर चासमोड़ इलाके के पास उसे खून से लथ-पथ हालत में सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गया. इस दौरान विकास की मौके पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुरुलिया सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा है. पुलिस ने मारुति कार में सफर कर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

