7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर शिल्पांचल में बाजार रहे गुलजार, जम कर हुई खरीदारी

शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में शनिवार को धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा. धनतेरस के मौके पर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में जमकर खरीदारी हुई.

दुर्गापुर.

शिल्पांचल व इसके आसपास के इलाके में शनिवार को धनतेरस पर बाजार गुलजार रहा. धनतेरस के मौके पर शहर के बेनाचिती सहित विभिन्न बाजारों में जमकर खरीदारी हुई. धनतेरस से पहले ही लोगों ने खरीदारी का पूरा मूड बना लिया था, वहीं दुकानदारों ने भी इस खास दिन के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी, ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो.इस दिन सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दिन कपड़ों, बर्तनों, सोने-चांदी के गहनों और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकानों पर बड़ी संख्या में ग्राहक देखे गए. बाजार पूरी तरह सज-धज कर तैयार था और धनतेरस पर लोगो ने जम कर की खरीदारी की .सुबह से देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. गरीब से अमीर तक खरीदारी के शुभ मौके पर अपने घरों में कुछ न कुछ ले गए, इसमें सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक संग वाहनों की बिक्री हुई.इसके अलावा गहनों, कपड़ों, बर्तन तथा इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी जबर्दस्त बिक्री हुई.

गहनों संग चांदी के सिक्कों की रही मांग

स्वर्णाभूषण का कारोबार भी अच्छा चला. कई लोगों ने चांदी व सोने के सिक्कों से लेकर गहनों तक की खरीदारी की. हालांकि बढ़ते दामों का भी बिक्री पर असर देखा गया.

धनतेरस को लेकर वाहन कारोबारी रहे उत्साहित

धनतेरस को लेकर वाहन कारोबारियों में काफी उत्साह देखा गया. जीएसटी में कटौती के कारण धनतेरस को लेकर काफी लोगों ने वाहन बुकिंग करा रखे थे. धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त पर लोगों ने अपने वाहन डिलेवरी कराते दिखे. साईं होंडा के संचालक पवन गुटगुटिया ने बताया कि लोग अपने हिसाब से वाहनों की डिलेवरी ली और रियायत का लाभ उठाया.

लोग नहीं भूले झाड़ू खरीदना

धनतेरस के दिन झाड़ू की खरीददारी शुभ मानी जाती है. इसे देखते हुए इस दिन झाड़ू की काफी बिक्री हुई. त्योहार को लेकर शहर के बाजारों में झाड़ू की काफी अस्थायी दुकानें लग गई थीं. सड़क के किनारे लगे इन दुकानों में लोगो ने अपने जरूरत के हिसाब से झाड़ू खरीदा. इस दिन साठ रुपए से झाड़ू की शुरुआती बिक्री हुई.

टीवी, फ्रिज व सेलफोन की भी हुई खरीदारी

इलेक्ट्रानिक उत्पादों की भी खूब बिक्री रही. टीवी, फ्रिज, वाशिग मशीन, कंप्यूटर, लैपटाप, मोबाइल आदि की सबसे अधिक बिक्री रही. ग्राहकों ने दुकानदारों द्वारा दिए जा रहे छूट का भरपूर लाभ उठाया . धनतेरस की इस खरीदारी के साथ ही पूरे इलाके में दीपावली की तैयारियों का उल्लास छा गय. जिससे त्योहार की रौनक और बढ़ गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel