15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्नपुर में सेल हाउसिंग के इलेक्ट्रिकल स्टोर में भीषण आग

सूचना पाकर आइएसपी के सीआइएसएफ यूनिट के दमकल विभाग की दो गाड़ियां और राज्य सरकार की दमकल टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू, लाखों के सामान जलने की आशंकाबर्नपुर. बर्नपुर बैंक रोड स्थित सर्कुलर रोड के सेल हाउसिंग के इलेक्ट्रिकल विभाग के स्टोर हाउस में शनिवार रात अचानक आग लग गयी. घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर आइएसपी के सीआइएसएफ यूनिट के दमकल विभाग की दो गाड़ियां और राज्य सरकार की दमकल टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

घटना से इलाके में दहशत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात को अचानक स्टोर से धुआं और फिर आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास दहशत फैल गयी. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी, जबकि पुलिस और आईएसपी अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गये.

शॉर्ट सर्किट से आग की आशंका

स्थानीय निवासी महेश बनर्जी ने बताया कि यह क्वार्टर आईएसपी की ओर से इलेक्ट्रिक विभाग के स्टोर रूम के लिए आवंटित किया गया था. आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो, हालांकि सही कारण जांच के बाद ही स्पष्ट होगा. हादसे के समय स्टोर रूम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. इस आगजनी में लाखों रुपये के इलेक्ट्रिकल सामान के जलने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel