दुर्गापुर.
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के अंडाल (डीएसटीपीएस) ने गोपाल-माठ ग्राम के पास खाली मैदान में दो जगह लगातार राख फेंकी है, जिससे वहां राख का अंबार लग गया और आसपास के इलाके में वायु प्रदूषण फैल गया है. गोपाल माठ समेत आसपास के ग्रामीण इस प्रदूषण से परेशान हैं. भूमि रक्षा कमेटी ने वर्षों से डीवीसी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के खिलाफ आंदोलन किया है. शनिवार को कमेटी ने अंडाल डीएसटीपीएस अधिकारियों को लिखित रूप से राख के ढेर हटाने की मांग की. कमेटी के ध्रुव ज्योति मुखर्जी ने आरोप लगाया कि डीवीसी अंडाल ने ग्राम के लोगों के लिए कोई रोजगार या सीएसआर परियोजना नहीं की है, बावजूद इसके उन्हें राख और प्रदूषण सहना पड़ रहा है. आंदोलन की चेतावनीमुखर्जी ने चेतावनी दी कि यदि प्रबंधन ने राख के तालाब हटाने में कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामवासियों के हित में कमेटी का आंदोलन जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

