रानीगंज. रानीगंज कोयलांचल का कल्याण चट्टोपाध्याय इस वर्ष नीट-यूजी-2025 की परीक्षा में हीरे की तरह दमका है. पूरे भारत में उसने पहला स्थान पाकर रानीगंज व कोल इंडिया का नाम रोशन किया है. सोमवार शाम को यह खबर मिलते ही जेके कोलियरी के न्यू माइन्स स्थित कल्याण के घर पर बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा. भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी कल्याण के घर पहुंचे और बेटे की उपलब्धि पर माता-पिता को बधाई दी और उनका मुंह मीठा कराया. कहा कि कल्याण की यह उपलब्धि न सिर्फ रानीगंज कोयलांचल बल्कि पूरे कोल इंडिया के लिए गर्व का विषय है. इस बीच, प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमओ) से चट्टोपाध्याय परिवार को एक पत्र भेजा गया है, जिसमें उक्त उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए सूचित किया गया है कि कल्याण से 30 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 31 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू वर्चुअली जुड़ कर बात करेंगे. कल्याण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता, इसीएल कर्मी भैरव चट्टोपाध्याय, माता रिंकू चट्टोपाध्याय, और अपने शिक्षकों को दिया. बताया कि वह रोजाना सात-आठ घंटे पढ़ाई करता था. यकीन था कि उसे अच्छी रैंक आयेगी, लेकिन पूरे देश में पहला स्थान पाकर उन्हें बेहद खुशी हुई. उन्होंने अन्य छात्रों को सलाह दी कि वे लगातार व नियमित रूप से मेहनत करें, टेस्ट परीक्षाओं के लिए खुद को तैयार रखें, और जो भी पढ़ें उसे पूरी एकाग्रता के साथ पढ़ें. कल्याण ने अपनी आगे की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वे दिल्ली एम्स में पढ़ना चाहते हैं और भविष्य में न्यूरोसर्जन बनना चाहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

