10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

काजोड़ा कोलियरी नंबर 10 पिट में धंसान, दहशत

गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र में खास काजोड़ा कोलियरी नंबर 10 पिट इलाके में अचानक धंसान होने से हड़कंप मच गया.

अंडाल.

गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे इसीएल के काजोड़ा क्षेत्र में खास काजोड़ा कोलियरी नंबर 10 पिट इलाके में अचानक धंसान होने से हड़कंप मच गया. यह घटना कोलियरी नंबर 10 के पीछे तब हुई, जब इलाके में लोगों की आवाजाही जारी थी. अचानक जोरदार आवाज सुन कर लोग सहम गये और मौके पर पहुंच कर देखा कि करीब 50 फीट चौड़ा और 100 फीट गहरा गड्ढा बन गया है.इसकी सूचना कोलियरी अधिकारियों को दी गयी. फिर इसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. अधिकारियों ने सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके को घेर दिया, ताकि कोई भी व्यक्ति गड्ढे के पास ना जा सके. कोलियरी अधिकारियों ने कहा कि यह धंसान पुराने सिम के कारण हुआ है और नंबर 10 पिट उसी क्षेत्र में ढह गयी है. वहीं, पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि इसीएल की ओर से की जा रही बालू भराई में अनदेखी के कारण यह घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने कहा कि रात के समय भी खास काजोड़ा इलाके में धंसान की स्थिति देखी जा रही थी. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग सुरक्षा को लेकर चिंतिंत हैं और प्रशासन से स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel