25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गोपी सिंह 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

नाका जांच के दौरान पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ड्रग्स कारोबार का हुआ खुलासा

आसनसोल/रूपनारायणपुर. सालानपुर थाना क्षेत्र के कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी अंतर्गत मैथन कल्याणेश्वरी रोड में पुलिस गार्डेन के पास नाका जांच के दौरान पुलिस ने धनबाद (झारखंड) जिले के चिरकुंडा थाना अंतर्गत जुनकुंडा फाटक इलाके के निवासी गोपी सिंह (38) को 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. प्राथमिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गोपी काफी दिनों से ड्रग्स के इस अवैध कारोबार के साथ जुड़ा है और बंगाल व झारखंड के विभिन्न इलाकों में वह ड्रग्स सप्लाई करता है. यह ड्रग्स वह मुर्शिदाबाद से यहां लाता था. वह इस इलाके में कहां-कहां ड्रग्स की सप्लाई करता है, उससे प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस इस नेटवर्क की जांच में जुट गयी है. कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी के प्रभारी विप्लव मुखर्जी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ सालानपुर थाने में कांड संख्या 163/24 में एनडीपीएस एक्ट 1985 की धारा 21(बी) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. रविवार को उसे अदालत में चालान किया गया. जहां आरोपी की जमानत याचिका रद्द हो गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच अधिकारी ने पुलिस रिमांड की अपील नहीं की. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नये कानून के तहत तीन माह में कभी भी आरोपी को 14 दिनों के रिमांड पर लिया जा सकता है. आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर कुछ लोगों की गिरफ्तारी के बाद सभी को एकसाथ रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.

गौरतलब है कि ब्राउन शुगर का कारोबार इलाके में काफी तेजी से फैल रहा है. कई स्कूली बच्चों में भी इस नशा का क्रेज काफी बढ़ने की सूचना है. जगह-जगह इनका अड्डा है, जहां आने पर ब्राउन शुगर आसानी से सभी को मिल जाता है. इसपर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद यह कारोबार तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार रात को 102 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ चिरकुंडा निवासी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

कैसे हुई आरोपी की गिरफ्तारी

कल्याणेश्वरी पुलिस फांड़ी प्रभारी ने अपनी शिकायत में कहा कि शनिवार रात को वह कल्याणेश्वरी मैथन रोड पर पुलिस गार्डेन के पास नाका ड्यूटी पर थे. इसी दौरान गोपी सिंह वहां से हाथ में एक थैला लेकर गुजर रहा था. संदेह होने पर उसे रोकने का प्रयास करते ही वह भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने उसका पीछा करके उसे पकड़ लिया. उसके पास से दो पैकेट में 51-51 ग्राम करके कुल 102 ग्राम ब्राउन शुगर मिला. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी. सहायक पुलिस आयुक्त (कुल्टी) ने आकर पूरे मामले की जांच की. जिसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें