बांकुड़ा.
दीपावली व कालीपूजा के अवसर पर बांकुड़ा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे स्टेशन परिसर में खोजी कुत्ते की मदद से तलाशी ली गयी. आरपीएफ प्रभारी तपन कुमार रॉय ने बताया कि त्योहारों के दौरान स्टेशन पर भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में तोड़फोड़ या किसी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह तलाशी अभियान चलाया गया.उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. बीडीएस और डॉग स्क्वाड टीम ने टिकट काउंटर, प्लेटफॉर्म, सीढ़ियों, ट्रेन के अंदर और रेलवे लाइन तक हर जगह पहुंचकर जांच की. तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पूरे अभियान के दौरान यात्रियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को देने की अपील की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

