22 सितंबर तक चलेंगे थर्ड सेमेस्टर के इम्तहान, ओएमआर शीट पर देने होंगे एग्जाम
दुर्गापुर. गुरुवार को सिटी सेंटर स्थित सृजनी सभागार में उच्च माध्यमिक परीक्षा 2026 (सेमेस्टर-3) की तैयारी को लेकर जिला स्तरीय बैठक हुई, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन (डब्ल्यूबीसीएचएसइ) के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ चिरंजीब भट्टाचार्य और सचिव डॉ प्रियदर्शिनी मलिक उपस्थित रहे. साथ ही काउंसिल की जिला परामर्श समिति के सदस्य, सेंटर इंचार्ज, सेंटर सेक्रेटरी, वेन्यू सुपरवाइजर तथा जिले के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्राचार्य भी शामिल हुए.
बैठक में बताया गया कि पूरे देश में केवल पश्चिम बंगाल ही ऐसा राज्य है, जहाँ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप उच्च माध्यमिक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली लागू की गयी है. विद्यालय स्तर पर प्रथम और द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी हैं. अब तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आगामी आठ से 22 सितंबर 2025 तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 11.15 बजे तक ओएमआर शीट के माध्यम से ली जायेगी. इस बार परीक्षा वेन्यू सिस्टम पर आधारित होगी, यानी परीक्षार्थी अपने विद्यालय में नहीं, बल्कि निर्धारित अन्य केंद्रों पर परीक्षा देंगे.
डॉ भट्टाचार्य ने साफ किया कि परीक्षा संचालन को सफल और पारदर्शी बनाने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को ही जिलाधिकारी कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक भी हुई, जिसमें पुलिस, आरटीओ, सीएमओएच, फायर विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे. प्रशासन ने आश्वस्त किया कि परीक्षा को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है.
पश्चिम बर्दवान जिले के लिए संयुक्त संयोजक के रूप में डॉ कलीमुल हक़ (प्रधानाध्यापक, नेपाली पाड़ा हिंदी हाई स्कूल, दुर्गापुर) को नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि बैठक में परीक्षा से जुड़े लगभग 350 अधिकारी और शिक्षक मौजूद थे, जिन्होंने परीक्षा की सफलता हेतु ठोस रणनीति पर चर्चा की. मंच पर अतिरिक्त संयुक्त संयोजक गांधी प्रसाद नोनिया, जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइ) सोमेन चंद्र लाहा, डीपीएससी चेयरमैन रवींद्रनाथ मजूमदार, राजीव मुखर्जी और जिला परामर्श समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे.
डॉ हक ने कहा कि नयी प्रणाली के अधीन यह पहली परीक्षा है, इसलिए हर छोटी-बड़ी बात पर गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है. काउंसिल व जिला प्रशासन की समन्वित तैयारियों से परीक्षा को पारदर्शिता, अनुशासन व शांति के साथ संपन्न कराने की पूरी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

