मायके वालों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप दुर्गापुर. शहर के झंडाबाद इलाके में बीती रात अंजना हाजरा (19) नामक गृहिणी का शौचालय में फंदे से झूलता शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. परिजनों उसे बिधाननगर महकमा अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. खबर पाकर मायके वाले मंगलवार सुबह अस्पताल पहुंचे. इस दौरान अंजना के मायके वालों ने अंजना के पति आकाश हजारा पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी. उल्लेखनीय है कि अंजना बांकुड़ा जिले के मेजिया थाना अंतर्गत लाल बाजार इलाके की रहने वाली थी. अंजना की शादी करीब पांच साल पहले बांकुड़ा में हुई थी. लेकिन उसके बाद अंजना का आकाश हाजरा नामक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध हो गया था. करीब पांच महीने पहले अंजना पुराने पति को छोड़कर आकाश से शादी कर दुर्गापुर के झंडाबाद चली आयी थी और नये तरीके से नया जीवन शुरू किया था. अंजना की मां टुनी हाजरा ने बताया कि सोमवार की देर संध्या अंजना ने फोन पर लंबी बातचीत की. उसके बाद सोने की बात कह उसने फोन रख दिया. उसी रात करीब तीन बजे पति आकाश ने फोन करके बताया कि अंजना की हालत गंभीर है. उसने बताया कि शौचालय में जाने के बाद देखा कि अंजना गमछे का फंदा लगाकर झूल रही है. उसे बिधाननगर महकमा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मायके वालों ने आशंका जतायी कि अंजना की साजिश के तहत हत्या की गयी है. अंजना पर आकाश और उसके परिवार द्वारा मानसिक और शारीरिक अत्याचार किया जाता था. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. इस बारे में पुलिस ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल पायेगा. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है