बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र की घटना से इलाके में सनसनी
पुरुलिया. बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में आदिवासी महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक स्वास्थ्य कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. गिरफ्तार कर्मचारी का नाम इनामुल हक है, जो पुरुलिया शहर का रहने वाला है. इलाज के दौरान महिला के साथ ज्यादती का आरोप ः शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी दो वर्षीय बेटी बीमार थी, जिसके इलाज के लिए उसने उसे बांदवान प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. इसी दौरान अस्पताल के पौष्टिक विभाग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर आरोपी ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी.पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई
घटना की शिकायत शनिवार शाम महिला ने बांदवान थाने में दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने उसी रात आरोपी स्वास्थ्य कर्मचारी इनामुल हक को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को उसे पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया, जहां उसकी जमानत नामंजूर कर उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

