बंद पड़ी कोलियरी के एंगल को काट कर ले गये चोर अंडाल. केंदा क्षेत्र की सिदुली के पास बंद पड़ी कोलियरी में हेड गियर को गैस कटर व बड़ी मशीन के सहारे काट कर चोरी कर ली गयी. सिदुली कोलियरी के एजेंट पंकज कुमार वर्मा ने बताया कि पांच नंबर कोलियरी में हेड गियर का लोहा काट कर चुरा लिया गया है. बंद कोलियरी सीएल जामबाद कोलियरी के अंदर पड़ती है. सूचना मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. घटनास्थल पर सिदुली के प्रबंधक गये और वनबहाल फांड़ी की पुलिस को भी सूचना दी गयी. घटना के संबंध में भाजपा नेता जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस हेड गियर को काटने में कम से कम छह से सात घंटे लगे होंगे. बड़ी मशीन व माल वाहक गाड़ी आयी होगी, जिससे कटा हुआ भारी-भरकम लोहे का टुकड़ा ले जाया गया होगा. ऐसा कैसे हुआ कि इतनी बड़ी चोरी हो गयी और सीआइएसएफ व एरिया सिक्यूरिटी को इसकी भनक तक नहीं लगी. जबकि सिक्यूरिटी और सीआईएसएफ इस क्षेत्र का रात को दौरा करने आते रहता है. कैसे पता नही चला होगा,सीआईएसएफ और एरिया सिक्यूरिटी नयूकेंदा में चल रहे अवैध कोयला कारोबार में हिस्सा दारी लेने में हीं विशेष ध्यान देता है इसी वजह यह हैड गियर की रक्षा सीआईएसएफ और पुलिस नही कर पाई केंदा क्षेत्र के नयूकेंदा में पैंच के पास से रोज रात को 10 से 12 हाईवा ट्रक कोयला लादा जाता है, जबकि दो किलोमीटर के दायरे में सोनपुर बाजारी सीआईएसएफ का कैंप है जहां सहायक कमांडेंट है तान किलोमीटर के दायर में महाप्रबंधक कार्यालय है उनकी अपनी सिक्यूरिटी है उसके बाद भी अपनी संपति की रक्षा नही कर पाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

