10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाओ के खिलाफ हॉकरों ने खोला मोर्चा

एडीडीए की ओर से शहर के सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इलाके में सरकारी जमीन से हॉकरों को हटाया जा रहा है.

दुर्गापुर. एडीडीए की ओर से शहर के सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत इलाके में सरकारी जमीन से हॉकरों को हटाया जा रहा है. एडीडीए के इस अभियान के खिलाफ बुधवार को हॉकरों ने एडीडीए कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. मौके पर भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. प्रदर्शकारियों ने कहा कि बिना नोटिस के दुकानें जबरन उजाड़ दी जा रही हैं. उनकी रोजी-रोटी पर आफत आ गयी है. कोई सुननेवाला नहीं है. प्रदर्शन के कारण एडीडीए कार्यालय के सामने अफरा-तफरी का माहौल रहा. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. वहां पहुंचे भाजपा विधायक लखन घरुई ने कहा कि यह बेदखली कुछ लोगों को खुश करने के लिए है. आरोप लगाया कि देबांशु रॉय जैसे तृणमूल नेता ने छोटे दुकानदारों से पांच हजार रुपये वसूले हैं. फिर भी दुकानदारों को बेदखली का जख्म दिया जा रहा है. उन्होंने चेयरमैन को तीन दिन की मोहलत देते हुए कहा कि यदि मसले का हल नहीं किया गया, तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा. मौके पर उपस्थित भाजपा के जिला संयोजक सुमंत मंडल ने कहा कि दुर्गापुर सिटी सेंटर में हॉकरो को हटाने के नाम पर पार्किंग खोल कर पैसे वसूले जा रहे हैं.आम लोग पार्किंग फीस देकर परेशान है. वही गरीब हॉकरो को परेशान कर उनकी रोजी रोटी छीनी जा रही है. एडीडीए प्रबंधन को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट बोर्ड (एडीडीए) के चेयरमैन कबी दत्ता ने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.शहर की सड़कें बनने की वजह से कुछ गैर-कानूनी कंस्ट्रक्शन गिराए जा रहे हैं. अगर कोई कानून तोड़ेगा है, तो कानून के हिसाब से एक्शन लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel