आसनसोल.
गोरई रोड स्थित श्रीपल्ली में मुखर्जी परिवार की ओर से गणेश महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. परिवार के सदस्य मृत्युंजय मुखर्जी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी घर के मंदिर में गणेश पूजा का आयोजन किया गया. सुबह से ही गणेश भगवान की पूजा-अर्चना हुई. इसके बाद प्रसाद और खिचड़ी भोग का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल हुए. परिवार की ओर से बताया गया कि यह पूजा उनकी पुरानी परंपरा रही है और हर साल पूरे श्रद्धा भाव से संपन्न की जाती है.सांस्कृतिक कार्यक्रम
शाम को छोटे-छोटे बच्चों की भागीदारी से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बच्चों ने गीत, नृत्य और अन्य प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. मृत्युंजय मुखर्जी ने बताया कि गणेश पूजा के साथ-साथ मुखर्जी परिवार दुर्गा पूजा भी बड़े धूमधाम से करता है. उनका मानना है कि पूजा-पाठ से परिवार में सुख, शांति और सुकून की प्राप्ति होती है.उन्होंने यह भी जानकारी दी कि उनके आवास पर पुरी के जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर एक मंदिर का निर्माण कराया गया है. इस मंदिर का स्वरूप दक्षिण भारतीय शैली में तैयार किया गया है और इसका उद्घाटन 27 सितंबर को किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

