बीरभूम.
जिले के मल्लारपुर थाना क्षेत्र के महुला ग्राम के पास एक ट्रैक्टर और टोटो के बीच हुई टक्कर से टोटो में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो शिशु समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत नजदीकी रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहां से घायलों को बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.स्थानीय लोगों ने बताया कि टोटो में एक ही परिवार के सदस्य सवार थे. ये लोग गुरुवार को शाम कोडा ग्राम मोड़ से महुला मोड़ होते हुए अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया. दुर्घटना में टोटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घायलों में एक बच्चा एक वर्ष का और दूसरा चार वर्ष का है.
इस बीच, घातक ट्रैक्टर व क्षतिग्रस्त टोटो को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी. घटना के प्रतिवाद में स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विक्षोभ जताया. बाद में पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली.पुलिस ने मृतकों के नाम पथिक लेट(50) व पमी लेट(20) बताये हैं. दोनों पिता व पुत्री थे. दामाद कार्तिक लेट और पमी की मां समेत दो बच्चे घायल हुए हैं. गुरुवार को मृतकों के शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

