सरकारी शिविर में पार्टी के झंडे लहराने पर तृणमूल को भाजपा ने घेरा बांकुड़ा. जिले के गंगाजलघाटी थाना क्षेत्र के लटियाबनी इलाके के 259, 260 व 262 नंबर बूथ अंचल में लगे ‘आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान’ शिविर का राज्य के मंत्री अरूप राय ने पहुंच कर उद्घाटन किया. मौके पर जिलाधिकारी सियाद एन, सभाधिपति अनसूया रॉय, बांकुड़ा नगरपालिका की अध्यक्ष अलका सेन मजूमदार, बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखर्जी, पंचायत समिति के अध्यक्ष निमाई माजी, जिला परिषद के मुख्य प्रदीप चक्रवर्ती समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. शिविर लटियाबोनी क्षेत्र उच्च विद्यालय में आयोजित किया गया था. जब मंत्री अपने पार्षदों के साथ शिविर में प्रवेश कर रहे थे, तभी तृणमूल कार्यकर्ताओं का एक समूह भी नारे लगाते और तृणमूल के झंडे लहराते हुए वहां पहुंच गया. कार्यकर्ताओं को यह समझ नहीं आया कि यह सरकारी कार्यक्रम है या पार्टी का कार्यक्रम है, लेकिन संवाददाताओं के सामने मंत्री असहज हो गये. उन्होंने पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष जितेन गराई को पार्टी का झंडा नहीं लाने का निर्देश दिया. जीतेन गराई ने झट से झंडा लपेट लिया और कार्यकर्ताओं को वहां से वापस भेज दिया. इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस को स्थानीय भाजपा विधायक चंदना बाउरी ने घेरते हुए कहा कि तृणमूल नेताओं को यह समझ ही नहीं है कि कौन-सा कार्यक्रम पार्टी का है और कौन-सा कार्यक्रम सरकार का है. उन्होंने मुख्यमंत्री की खिंचाई करते हुए कहा कि ममता बनर्जी अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को क्या सबक सिखायेंगी, वह खुद सरकारी योजनाओं को अपनी स्कीमों के रूप में प्रचारित करती हैं और जनता के टैक्स के पैसे को अपना पैसा बताती हैं. और उन्हें कुछ महीनों बाद इसका जवाब मिल जाएगा, विधायक चंदना बाउरी ने कहा कि उनके पार्टी कार्यकर्ता लगातार हाथों में पार्टी का झंडा लेकर कैंप में घुस रहे थे मामला सामने आते ही मंत्री असहज हो और उन्होंने झंडे लेकर आए कार्यकर्ताओं को तुरंत वापस जाने का आदेश दिया हालांकि, पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं देखा हालांकि, गंगाजलघाटी ब्लॉक 2 के पार्टी अध्यक्ष जीतन गराई ने दावा किया कि इस कैंप में एक सरकारी कार्यक्रम हो रहा था इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है कुछ पार्टी समर्थक भावना में बहकर पार्टी का झंडा लेकर वहाँ आ गए थे इसलिए उन्हें वापस भेज दिया गया. उधर, माकपा ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की. माकपा नेता मानव मंडल ने कहा कि तृणमूल पार्टी व सरकार एक हो गये हैं. आम आदमी के रुपये से शिविर के जरिये तृणमूल का प्रचार किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

