बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के कालना थाना क्षेत्र के कुसुम ग्राम बाजार में एक ही रात माकपा के पार्टी कार्यालय और एक ज्वेलरी दुकान सहित पांच दुकानों में चोरी की घटनाओं से शनिवार सुबह से स्थानीय दुकानदारों में आक्रोश है. इन वारदातों पर स्थानीय व्यवसायियों ने कड़ा विक्षोभ जताया है. दुकानदारों के साथ माकपा कैडरों ने भी पुलिस की उदासीनता को लेकर सवाल उठाये हैं. स्थिति तनावपूर्ण होने पर कालना एसडीपीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंच कर परिस्थिति नियंत्रित करने में जुट गये हैं. दुकानदारों का कहना है कि ठंड शुरू होते ही लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं और बीती रात चोरों ने कई दुकानों को निशाना बनाया. पुलिस इलाके के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

