दुर्गापुर.
शहर के दो अलग-अलग इलाकों में सोमवार को आग लगने की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गयी. पहली घटना काली पूजा की रात भगत सिंह के सेपको रोड स्थित एक ब्यूटी पार्लर में हुई, जहां दीपावली का दीपक जलाकर दुकान मालिक घर चला गया था. कुछ देर बाद दीपक की लौ से आग भड़क उठी और देखते ही देखते पूरे पार्लर का सामान जलकर राख हो गया. सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.बीएसएनएल कार्यालय में भीषण आग
दूसरी घटना भिरंगी मोड़ स्थित बीएसएनएल कार्यालय में सोमवार सुबह घटी. एक कर्मचारी ने एयर कंडीशनर (एसी) से धुआं निकलते देखा और कुछ ही देर में आग पूरे कार्यालय में फैल गयी. दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को नियंत्रित किया. बीएसएनएल के अस्थायी कर्मचारी तापस रॉय ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी होने की आशंका है. वे बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाये और तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी.
कोई हताहत नहीं, लेकिन भारी नुकसान
दमकल विभाग के कर्मियों के अनुसार दोनों घटनाओं में शॉर्ट सर्किट ही आग लगने का संभावित कारण है. बीएसएनएल कार्यालय का अधिकांश हिस्सा जल गया, जबकि ब्यूटी पार्लर में सारा सामान नष्ट हो गया. राहत की बात यह रही कि दोनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

