15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल छात्रा से फिरदौस ने किया था रेप, बाकी का था सहयोग

बीते 10 अक्तूबर को दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है.

दुर्गापुर.

बीते 10 अक्तूबर को दुर्गापुर के निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी की पहचान हो गई है. सोमवार को दुर्गापुर अदालत में पेश की गई टीआई परेड रिपोर्ट में पीड़िता ने शेख फिरदौस को मुख्य आरोपी के रूप में पहचाना है. रिपोर्ट में छात्रा ने बताया कि घटना के दौरान कुल चार अन्य आरोपी भी मौजूद थे. पीड़िता पक्ष के अधिवक्ता पार्थ घोष ने बताया कि शेख फिरदौस ने छात्रा के साथ बलात्कार किया था, जबकि बाकी चार युवक घटना के दौरान मौजूद थे और किसी न किसी रूप में अपराध में शामिल थे. सोमवार को गिरफ्तार सभी आरोपियों को दुर्गापुर महकमा अदालत में वर्चुअली पेश किया गया. बचाव पक्ष ने सरकारी गवाह बने दो आरोपियों की जमानत की अर्जी दी, लेकिन न्यायाधीश ने उसे खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 31 अक्तूबर तक जेल में रहने का आदेश दिया.

तेजी से आगे बढ़ेगा केस

अधिवक्ता घोष ने बताया कि बीते गुरुवार को जेल में हुई टीआई परेड की रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए आवेदन किया गया था, जिसे न्यायाधीश ने स्वीकार कर रिपोर्ट का खुलासा किया. इसमें दुष्कर्म की घटना की पुष्टि हुई. पुलिस ने कहा कि चार्जशीट जल्द ही अदालत में दाखिल की जायेगी ताकि सुनवाई तेजी से पूरी हो सके. मामले की अगली सुनवाई 31 अक्तूबर को होगी.

क्या है मामला

10 अक्तूबर की रात निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा अपने सहपाठी के साथ हॉस्टल से बाहर निकली थी. उसी दौरान पास के जंगल में उसके साथ कथित दुष्कर्म किया गया. पुलिस ने प्रारंभ में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि बाद में छात्रा के सहपाठी वासिफ अली को भी हिरासत में लिया गया. पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा था और अब उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel