बर्दवान/पानागढ़.
पूर्व बर्दवान जिले के मेमारी थाना क्षेत्र के घोषग्राम में तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक तालाब में जा गिरी. शुक्रवार रात हुई इस दुर्घटना में कार के अंदर सवार एक महिला की मौत हो गयी,जबकि उसके पति को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि मृत महिला का नाम असमा तारा बीबी(35) है. शुक्रवार रात करीब 9:00 बजे बर्दवान से चिकित्सक को दिखा कर दंपती कार से अपने घर लौट रहे थे, रास्ते में घोषग्राम के पास तेज रफ्तार में उनकी कार बेकाबू होकर सड़क किनारे तालाब में जा गिरी. हादसे के बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे और किसी तरह कार के अंदर से चोटिल दंपती को बाहर निकाल कर नजदीकी ब्लॉक अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसके शौहर का मफीजुल शेख उर्फ मुकुल है. दंपती का घर हाट बक्शा ग्राम में है.इधर, घटना के बाद मृत महिला के मायकेवालों ने आरोप लगाया कि उसके शौहर के दूसरी महिला से नाजायज ताल्लुकात हैं, लिहाजा उसने अपनी बीवी का साजिशन कत्ल कर दिया. इस अभियोग के बाद पुलिस असमा के शौहर को हिरासत में लेकर थाने चली गयी. इस बीच, घटना की जांच-पड़ताल में पुलिस लग गयी है. सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शनिवार को सुबह शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के वास्ते बर्दवान मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया. तालाब से कार को निकाल कर पुलिस थाने गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

