19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बर्नपुर आइएसपी में हादसा, जूनियर इंजीनियर की मौत

बुधवार को दोपहर इस्को स्टील प्लांट(आइएसपी) में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बीओएफ-ऑपरेशन विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार सिन्हा (54) की मौके पर ही मौत हो गयी.

बर्नपुर.

बुधवार को दोपहर इस्को स्टील प्लांट(आइएसपी) में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें बीओएफ-ऑपरेशन विभाग के जूनियर इंजीनियर सुनील कुमार सिन्हा (54) की मौके पर ही मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12:00 बजे सीसीपी ऑपरेशन के कनवर्टर क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान जूनियर इंजीनियर अचानक पीछे आ रहे चेन लोडर की चपेट में आ गया. लोडर ने उन्हें बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उनका शरीर क्षत-विक्षत हो गया. हादसे से प्लांट परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. हादसे पर आक्रोश, मुआवजे की मांग

सूत्रों के अनुसार, शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की गई और मृतक को अज्ञात व्यक्ति बताया गया. लेकिन घटना के तूल पकड़ते ही सीजीएम स्तर के अधिकारी पहुंचे और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. यूनियन नेताओं की मौजूदगी में मृतक के परिजन को मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की कार्रवाई शुरू कर दी गई. सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर से आईएसपी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आसनसोल आयरन एंड स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक) महासचिव विप्लव माजी ने बताया कि मृतक सीटू बर्नपुर के पदाधिकारी भी थे. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर यह स्पष्ट किया जाएगा कि दुर्घटना कैसे हुई. मृतक के दो बेटे हैं और एक को नौकरी देने का ऑफर लेटर सौंप दिया गया है. वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम प्रक्रिया पूरी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel