पानागढ़.
पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा थाने की पुलिस ने दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक लखन घरुई के भतीजे को नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के पांच साल पुराने पॉक्सो के केस में गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सहदेव घरुई(42) बताया गया है. आरोपी के खिलाफ कोर्ट से अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ था, तब से पुलिस उसके आमलाजोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बाबनाबेरा स्थित घर पर लौटने का इंतजार कर रही थी. गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने सोमवार रात आरोपी सहदेव घरुई को उसके घर से दबोच लिया. मंगलवार को महकमा अदालत बंद रहने से पुलिस आरोपी को वहां पेश नहीं कर पायी. फिलहाल उसे जिला उप-संशोधनागार में रखा गया है. आरोप है कि वर्ष 2020 में भगवा पार्टी के एक कार्यकर्ता की नाबालिग बेटी से आरोपी सहदेव ने दुष्कर्म किया था. उसे शीतल पेय में नींद की दवा मिला कर पीने को दिया. पीड़िता उसे पी लेने पर बेसुध हो गयी और फिर उससे कथित तौर पर यौनाचार किया. घटना के बाद कुछ समय तक आरोपी फरार था. सूत्रों की मानें, तो वह त्रिपुरा भाग गया था. तब पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाने में पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गयी थी. फिर मामला ठंडा पड़ने पर बीच-बीच में आरोपी अपने आमलाजोड़ा स्थित घर आ जाया करता था.घटना की जांच के क्रम में पुलिस ने कई बार लाचारी जतायी थी कि आरोपी अपने ठिकाने पर नहीं मिल रहा है. कई बार पेश नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कोर्ट से अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ. उसके बाद आरोपी के आमलाजोड़ा लौटने के इंतजार में पुलिस थी. फिर मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की आरोपी सहदेव घरुई अपने आमलाजोड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के बाबनाबेरा गांव में आनेवाला है. फिर मिली सूचना की पुलिस टीम ने अन्य सूत्रों से पुष्टि की और सोमवार रात बाबनाबेरा गांव में दबिश देकर आरोपी सहदेव को उसके घर से दबोच लिया.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित घरुई परिवार की शिकायत पर पुलिस ने कुछ कार्रवाई की थी. अदालत के निर्देश पर आरोपी की संपत्ति भी कुर्क की गयी थी. घटना की जांच के क्रम में पुलिस ने कहा था कि सहदेव का पता नहीं चल पा रहा है. उसके बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट से अरेस्ट वॉरंट जारी हुआ था. पुलिस, आरोपी को महकमा अदालत में पेश कर रिमांड में लेना चाहेगी. फिर उससे पूछताछ करेगी.भाजपा पर तृणमूल ने किया कटाक्ष
इधर, घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस के पश्चिम बर्दवान जिलाध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती ने विपक्षी भाजपा को आड़े हाथ लिया. कहा कि विपक्ष के नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं. दुर्गापुर में दूसरे दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ मंच बना कर धरना देते हैं. अब हमलोग मंच बना कर देंगे और कहेंगे कि आकर धरना प्रदर्शन करें. दुर्गापुर पश्चिम के भाजपा विधायक का अपना भतीजा ही नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी है. यही नहीं, नरेंद्रनाथ ने दुर्गापुर के वकीलों से अपील कि दुष्कर्म के मामले में कोई वकील यह केस ना लड़े. उन्होंने धरना-मंच बनाकर विपक्षी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी को भी न्योता देते हुए कहा कि बलात्कार की घटना के खिलाफ आइए हमलोग एक साथ लड़ाई करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

