10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामबाद में बच्चे पर ट्यूटर का जुल्म पिटाई का वीडियो वायरल, जनाक्रोश

अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद इलाके के एक घर में एक ट्यूटर ने कथित तौर पर अपने विद्यार्थी को पीट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया.

जामुड़िया.

अंडाल थाना क्षेत्र के जामबाद इलाके के एक घर में एक ट्यूटर ने कथित तौर पर अपने विद्यार्थी को पीट दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया. वायरल वीडियो में शिक्षक की क्रूरता को देख कर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसके बाद पुलिस को बीच-बचाव में उतरना पड़ा. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ट्यूटर का नाम नीरज बर्नवाल है, जो जामुड़िया थाना क्षेत्र के परसिया गांव का निवासी है. नीरज अंडाल के जामबाद इलाके के एक घर में छात्र (आठ वर्षीय) को ट्यूशन दे रहा था. पढ़ाते समय ट्यूटर ने आपा खोया और मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटने लगा. इस घटना को घर के ही एक सदस्य ने चोरी-छिपे अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया और सोशल मीडिया में साझा कर दिया. हालांकि इस वीडियो की सत्यता की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता. वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में वायरल हो गया.

इलाके में तनाव, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

जैसे ही यह वीडियो स्थानीय लोगों और छात्र के परिचितों तक पहुँचा, भारी संख्या में आक्रोशित लोग आरोपी ट्यूटर नीरज बर्नवाल के घर पहुंच गये. हालात बिगड़ते देख जामुड़िया थाने की केंदा फांड़ी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और उग्र भीड़ को शांत कर स्थिति संभाली. घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर हरिपुर इलाके से हिरासत में ले लिया है.

परिजनों व ग्रामीणों ने जताया रोष

घटना पर आरोपी के एक रिश्तेदार ने भी दुख जताते हुए कहा कि वायरल वीडियो विचलित करनेवाला है. वह इतने सालों से पढ़ा रहा है, पर उसने पहले कभी ऐसा नहीं किया. वहीं, परसिया ग्राम के आंचलिक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष उदीप सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख कर रूह कांप जाती है. एक शिक्षक का अपने शिष्य से ऐसा व्यवहार अनपेक्षित है. पीड़ित परिवार से अपील है कि वो थाने में जाकर शिकायत करे. इस बाबत संबद्ध विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचित किया जायेगा, ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर ना हो. इस बीच, आरोपी शिक्षक नीरज बर्नवाल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में लग गयी है. स्थानीय लोगों की मांग है कि आरोपी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई की जाये, जो दूसरों के लिए नजीर बने. फिलहाल पुलिस बच्चे के स्वास्थ्य व कानूनी प्रक्रियाओं पर ध्यान दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel