12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आधुनिक तकनीक अपना कर बढ़ायें व्यापारिक दक्षता : विशेषज्ञ

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर गुरुवार को आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आसनसोल क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

आसनसोल.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता को लेकर गुरुवार को आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आसनसोल क्लब में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य व्यवसाय में एआई के माध्यम से दक्षता बढ़ाने और आधुनिक तकनीक से परिचित कराना रहा. कार्यशाला का संचालन एआई विशेषज्ञ शिरीष अग्रवाल ने किया, जिसमें सैकड़ों व्यवसायियों ने हिस्सा लिया. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष हीरक व्यास ने कहा कि आधुनिक युग में एआई जीवन को सरल और सुलभ बना रही है और यही तकनीक व्यवसायियों के लिए उद्योग के विस्तार और ग्रोथ में सहायक सिद्ध होगी.

उन्होंने कहा कि एआई के इस्तेमाल से पेपर वर्क में कमी आएगी और कामकाज अधिक व्यवस्थित होगा. एआइ विशेषज्ञ शिरीष अग्रवाल ने कहा कि दुनिया तेजी से बदल रही है और एआइ कार्य क्षमता को बढ़ाने का अहम माध्यम है. उन्होंने बताया कि व्यवसाय के प्रचार व प्रसार में कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रभावी टूल साबित हो रही है. उन्होंने 90 के दशक का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री बंगाल में आयी तो उसे नकार दिया गया, जबकि बेंगलुरू में उसका प्रसार हुआ और आज वह देश के प्रमुख शहरों में शामिल है. कहा कि पहले कंप्यूटर क्रांति का दौर था और अब कृत्रिम बुद्धिमत्ता का दौर चल रहा है. उन्होंने इस धारणा को भी खारिज किया कि एआई के कारण रोजगार खत्म होंगे. उनका कहना था कि एआइ के माध्यम से रोजगार के नये अवसर व साधन पैदा होंगे. चेंबर के संयुक्त सचिव नवीन अग्रवाल ने कहा कि एआई के जरिए बिजनेस में कई तरह के लाभ मिलेंगे. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि किसी निविदा से पहले जानकारी जुटाने के लिए भारी पेपर वर्क करना पड़ता है, लेकिन एआई आधारित सॉफ्टवेयर के उपयोग से यह प्रक्रिया काफी आसान व कम समयवाली हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel