पुरुलिया. जिला शासक कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान जब डीएम रजत नंदा ध्वजारोहण कर रहे थे, तभी न्याय के लिए एक उद्यमी ने अपने आप को ब्लेड चला कर घायल कर लिया. इससे वहां हलचल मच गयी. जिला के झालदा शहर के रहनेवाले उद्यमी दिनेश अग्रवाल का दावा है कि 15 एकड़ जमीन के एक हिस्से पर उनका घर बना है. उस भूखंड को प्रशासन ने वेस्ट लैंड घोषित कर रखा है. उस भूखंड को अपने नाम कराने को उद्यमी वर्षों से प्रशासन के विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, पर आज तक वो भूखंड उसके नाम पर नहीं किया गया है. आरोप है कि इस बाबत कई बार संबद्ध विभाग के उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी है. इसे लेकर उद्यमी ने डीएम, एडीएम व बीएल एंड एलआरओ को ज्ञापन भी दिया है, पर बात नहीं बनी. इसलिए आजादी के दिन डीएम बंगले में पहुंच कर दिनेश अग्रवाल ने अपनी जेब से एक ब्लेड निकाल कर जैसे ही अपने तन पर प्रहार किया तभी पुलिस ने उसे पकड़ा और पुरुलिया अस्पताल पहुंचाया. बाद में बीएल एंड एलआरओ के अधिकारी राजेश राठौर ने कहा कि सरकार, वेस्ट लैंड को सीधे तौर पर किसी व्यक्ति के नाम नहीं कर सकती. इसके लिए कई कानूनी प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ता है. मामले को देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

