बीरभूम.
जिले के इलम बाजार स्थित सुख बाजार में गुरुवार को अधिकारी समावेश को लेकर आइएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में वक्फ संशोधन कानून 2025 को रद्द करने, एसआइआर के नाम पर वोटर सूची में वोटरों को परेशान किये जाने का आरोप, ओबीसी संरक्षण से जुड़े दुर्व्यवहार और फेक एसटी व एससी चिह्नित करने जैसे मुद्दों को उठाया गया.भ्रष्टाचार पर तीखा हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि बीरभूम और बोलपुर आने पर असुविधा उन्हीं लोगों को होगी जो कोयला चोरी में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि असुविधा उन लोगों को भी होगी जो गाय चोरी करते हैं, विधवा भत्ता का रुपया डकार रहे हैं और आवास योजना में कट मनी खा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनके आने से ऐसे लोगों को परेशानी होनी स्वाभाविक है.
अल्पसंख्यक दिवस और बीरभूम दौरा
नौशाद सिद्दीकी ने कहा कि आज अल्पसंख्यक दिवस है और इसी कारण वह बीरभूम आये हैं. उन्होंने कहा कि यह दौरा केवल राजनीतिक नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार से जुड़ा हुआ है.
स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पर जोर
आइएसएफ विधायक ने कहा कि वह चाहते हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सक, नर्स और जरूरी मेडिसिन की उपलब्धता सुनिश्चित हो. उन्होंने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाई जानी चाहिए और शिक्षकों की उपयुक्त संख्या सुनिश्चित होनी चाहिए. नौशाद सिद्दीकी ने साफ किया कि सामाजिक न्याय, पारदर्शिता और बुनियादी सुविधाओं को लेकर उनका आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

