10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छातना में बिजली कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर पीटने की घटना, एक अरेस्ट

छातना थाना क्षेत्र के बिंदना गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटने की घटना सामने आयी है.

बांकुड़ा.

छातना थाना क्षेत्र के बिंदना गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों को पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटने की घटना सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

स्थानीय निवासियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे बिजली विभाग के कर्मचारी बिंदना गांव में 11,000 वोल्ट की बिजली सप्लाई लाइन के तार से सटे एक पेड़ को काटने पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ स्थानीय लोगों के साथ उनका विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर बिजली विभाग के कर्मचारियों को रस्सी से पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा गया.

पिटाई का आरोप बिंदना गांव निवासी रोहित मंडल (42) पर लगाया गया है. इस घटना में बिजली विभाग के कर्मचारी मेघनाथ सोरेन और गुरुपद हांसदा गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को पहले छातना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने के कारण बाद में उन्हें बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

मंगलवार शाम को बिजली विभाग के बांकुड़ा डिवीजन की ओर से छातना पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी रोहित मंडल को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को छातना पुलिस ने आरोपी को बांकुड़ा जिला अदालत में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel