रानीगंज.
रानीगंज में बिजली बिल का बकाया वसूलने गये बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला किये जाने की घटना सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, पिछले छह महीनों से लगातार नोटिस भेजे जाने के बावजूद बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर जब बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काटने पहुंची, तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस हमले में बिजली विभाग के स्टेशन मैनेजर हीरक ब्रह्मचारी, जूनियर इंजीनियर दीपंकर चौधुरी और लाइनमैन अमित साहा घायल हो गये. इनमें जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन के शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आयी हैं. घटना रानीगंज के रोनाई उत्तर-पूर्व पाड़ा इलाके की है.बताया गया है कि इलाके के निवासी सिंदबाद खान पिछले छह महीनों से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे थे, जिसके कारण लगभग 21 हजार रुपये का बकाया जमा हो गया था. विभाग की ओर से कई बार नोटिस भेजे गए, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.इसके बाद बुधवार को दोपहर बिजली विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के साथ बकाया बिल जमा कराने के लिए सिंदबाद खान के घर पहुंचे. तब परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह घर पर मौजूद नहीं हैं. उसके बाद नियमानुसार बिजली कनेक्शन काट दिया गया. आरोप है कि इसकी जानकारी मिलते ही सिंदबाद खान अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचा और बिना कोई बात सुने बांस से बिजली विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया. लगातार हमले में तीनों कर्मचारी घायल हो गये. किसी तरह जान बचा कर वे वहां से निकल पाये.घायलों को तुरंत रानीगंज के आलूगड़िया स्तिथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.घटना के बाद बिजली विभाग की ओर से दो आरोपियों के खिलाफ रानीगंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

