एक घंटे का चार्ज अलाउंस लागू होने से इसीएल कर्मियों में उत्साह सीआइएल की दूसरी इकाइयों में पहले से मिल रहा एक घंटा का चार्ज अलाउंस आसनसोल. ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के हजारों माइनिंग स्टाफ के लिए एक सितंबर 2025 से एक ऐतिहासिक बदलाव लागू होने जा रहा है. अब उन्हें प्रतिदिन आधे घंटे की जगह पूरे एक घंटे का चार्ज अलाउंस मिलेगा. यह फैसला कर्मचारियों के लंबे संघर्ष और इंडियन नेशनल माइन ऑफिसियल एंड सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (आईएनएमओएसए / इनमोसा ) की कड़ी मेहनत का परिणाम है. बराकर (कुल्टी) स्थित इनमोसा के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संगठन के अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती और डिविजनल सेक्रेटरी डीके पांडे. ने यह बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि बीते चार दशकों से चार्ज अलाउंस बढ़ाने की मांग की जा रही थी. लेकिन अब जाकर इसका सपना साकार हुआ है. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2024 में इनमोसा ने ईसीएल मुख्यालय को नोटिस देकर लगातार आंदोलन का ऐलान किया था. 23 दिसंबर को मुख्यालय में विशाल धरना-प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद ईसीएल प्रबंधन और संगठन के बीच कई दौर की बैठकों में समझौता हुआ और कर्मचारियों की वर्षों पुरानी मांग पर मुहर लगी. यह सुविधा पहले से ही कोल इंडिया लिमिटेड (सीआइएल) की अन्य कंपनियों जैसे एनसीएल, सीसीएल और बीसीसीएल में लागू है. अब ईसीएल कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. इनमोसा पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संगठन खदानों की सुरक्षा, उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने में पहले की तरह पूरी ईमानदारी और समर्पण से काम करेगा. मौके पर अध्यक्ष समीर चक्रवर्ती और डिविजनल सेक्रेटरी डीके. पांडे के अलावा, ईसीएल डिविजनल कमेटी के संयुक्त सचिव बीके सिंह, श्रीपुर एरिया के अध्यक्ष नवल पासवान, सोनपुर बाजारी के सचिव सुब्रत मुखर्जी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

