दुर्गापुर.
सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट-2025 की ओर से भारत के शीर्ष 10 प्रमुख न्यूरोसर्जन्स में नामित किये जाने पर डॉ हार्दिक राजगुरु को आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने सम्मानित किया. शनिवार को अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डॉ राजगुरु का अभिनंदन किया गया. बताया गया है कि न्यूरोसर्जरी के क्षेत्र में उत्कृष्ट अवदान के लिए डॉ राजगुरु को सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट ने देश के 10 प्रमुख न्यूरोसर्जनों में उन्हें शामिल किया है. यह सम्मान डॉ राजगुरु को उनके अभिनव योगदान और न्यूरोलॉजिकल केयर के प्रति समर्पण के लिए देश के सबसे कुशल चिकित्सा पेशेवरों में से एक बनाता है. मौके पर आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्गापुर के मेडिकल सुपर डॉ मास्टर मिकी ने कहा कि अपनी अग्रणी सर्जिकल तकनीकों व रोगी-प्रथम दर्शन के लिए जानेजाने वाले डॉ राजगुरु ने न्यूरोसर्जिकल उन्नति में अपनी नैदानिक विशेषज्ञता और नेतृत्व के लिए व्यापक सम्मान अर्जित किया है. बीते कुछ वर्षों में उन्होंने रोगी के परिणामों को बेहतर बनाने और आधुनिक चिकित्सा की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए लगातार एक अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है. डॉ. राजगुरु ने अपने संबोधन में कहा कि मैं उत्कृष्टता की खोज में निरंतर प्रयास करता हूं और जटिल न्यूरोलॉजिकल स्थितियों से पीड़ित रोगियों को विश्व स्तरीय देखभाल प्रदान करने में समर्पित हूं. उन्होंने बताया कि सिलिकॉनइंडिया हेल्थकेयर ऑडिट एक सम्मानित वार्षिक समीक्षा है जो भारतीय स्वास्थ्य सेवा पारिस्थितिकी तंत्र में सार्थक प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों और संस्थानों पर प्रकाश डालती है. 2025 का संस्करण उन चिकित्सा पेशेवरों पर केंद्रित है जिन्होंने अपने-अपने विशेषज्ञताओं में अनुकरणीय कौशल, नवाचार और सेवा का प्रदर्शन किया है. मैं इस मान्यता से मुझे सम्मानित करने के लिए उनका आभारी हूं, आज के समाज और सामुदायिक चिकित्सा के लिए मेरी जिम्मेदारी कई गुना बढ़ जाएगी. डॉ. राजगुरु की मान्यता भारतीय न्यूरोसर्जरी में एक अग्रणी व्यक्ति के रूप में उनकी स्थिति को रेखांकित करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है