15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दर्जनों ट्रेनें की गयीं रद्द, कुछ का मार्ग बदला, स्टेशनों पर अफरा-तफरी

दुर्घटना. लाहाबन व सिमुलतला के बीच मालगाड़ी बेपटरी होने से हजारों यात्रियों की बढ़ी परेशानी

हावड़ा पटना बंदेभारत ट्रेन को गया होकर ले जाया गया पटना राजधानी खुली 10 घंटे लेट से विभिन्न स्टेशनों पर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर आसनसोल. जसीडीह झाझा सेक्शन में लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच मालगाड़ी बेपटरी होने से शनिवार को पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल रहा और यात्री काफी परेशान हुए. इस दुर्घटना के कारण मेन लाइन की दर्जनों ट्रेनें की गयीं रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल. हावड़ा पटना वंदेभारत ट्रेन को गया होकर पटना ले जाया गया. मेन लाइन की राजधानी जो दोपहर 2:05 में खुलनेवाली थी, उसे रिशेड्यूल किया गया और रात साढ़े नौ बजे खुलने की घोषणा की गयी और इसे भी धनबाद, गया के रास्ते से ही ले जाया गया. सबसे ज्यादा परेशानी ट्रेन रद्द होनेवाले यात्रियों को हुई. रेलवे की ओर से लगातार बुलेटिन जारी करके ट्रेनों की रद्द, डायवर्ट और रिशेड्यूल होने की जानकारी दी जा रही थी. विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन डेस्क बनाया गया. आसनसोल और दुर्गापुर में भी हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये. आसनसोल स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भीड़ परेशान होकर इधर-उधर भटकती रही. गौरतलब है कि शुक्रवार रात साढ़े बजे लाहाबन और सिमुलतला स्टेशन के बीच अप लाइन में सीमेंट लेकर जा रही एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. जिसके बाद से ही हावड़ा दिल्ली मेन लाइन में ट्रेनों का परिचालन बाधित होना शुरू हो गया. सियालदह बलिया एक्सप्रेस, मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस, कोलकाता सीतामढ़ी एक्सप्रेस, हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस सहित जसीडीह से पटना के बीच चलनेवाली 11 ट्रेनों को शनिवार के लिए रद्द कर दिया गया. 27 को खुलीं 31 ट्रेनें और 28 की 14 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया किया गया, जिसे लेकर यात्रियों की परेशानी चरम पर रही. सुबह से ही स्टेशनों पर भीड़ जुटी रही. हेल्पलाइन डेस्क पर लोग ट्रेनों की जानकारी लेते रहे. रेलवे की ओर से लगातार बुलेटिन जारी करके ट्रेनों की सूचना दी जा रही थी. 29 तारीख को ट्रेनों की स्थिति क्या रहेगी? इसे लेकर रेलवे की ओर आधिकारिक कोई बयान जारी नहीं किया गया. हालांकि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि युद्ध स्तर पर लाइन मरम्मती का कार्य चल रहा है. सोमवार तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है. बेपटरी हुई मालगाड़ी की आठ बोगियों में से खबर लिखे जाने तक तीन बोगियों को हटा लिया गया था. यह घटना एक पुल के उपर हुई है, जिसके कारण थोड़ा समय लग रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel